दो दिन से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों लगाया ये आरोप

कासगंज – जनपद कासगंज में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैलगई है। वही शव की पहचान अभिषेक नाम से ही की गयी जो कोतवाली सोरों क्षेत्र के बदरिया का रहने वाला है।

वही मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव फैकने की आशंका जताई है। फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और जाँच में जुट गयी है। ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के लहरा रोड का है ।

जहाँ एक पुलिस को सूचना मिली कि लहरा रोड पर एक शव पड़ा मिला है तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक के शव की शिनाख्त की तो पता चला कि ये शव कोतवाली सोरों क्षेत्र के गाँव बदरिया का रहने वाला अभिषेक का है। जो पिछले दो दिनों से लापता था। जिसकी सूचना मृतक के परिवार को दी गयी।

सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया जहाँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। और जाँच में जुट गयी है।

इस पक्षी के अंधविश्वास के बारे में दुनियाभर के लोग करते है विश्वास

अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि युवक की हत्या क्यों और कैसे की गयी है। वही सीओ सदर आईपी सिंह ने बताया कि अभिषेक नाम के युवक का शव बरामद हुआ है जहाँ उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसी की आधार पर कार्यबाही की जाएगी।

LIVE TV