दोबारा रिलीज़ होंगी DDLJ और JAB WE MET, वैलेंटाइन वीक पे एक बार फिर दिखेगा शाहरुख़ और काजोल का जादू

आए दिन कोई न कोई फिल्म थिएटर पर रिलीज होती है, लेकिन फैंस के बीच पुरानी मूवी का क्रेज तो देखने को मिलता ही है। इन्हीं पुरानी मूवी का क्रेज देखते हुए इस साल कई पुरानी फिल्मों को एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर पीवीआर बॉलीवुड की कई आइकोनिक फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रहा है।

बॉलीवुड की कई आइकोनिक फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जाता है। वहीं कई बार दर्शकों के ज्यादा पसंद किए जाने के कारण भी पुरानी फिल्मों को दोबारा थिएटर पर लगाई जाता है, मगर कुछ फिल्मे ऐसी है जिन्हे आप ख़ास मौकों पर देखना ज़ादा पसंद करते है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए पीवीआर DDLJ और JAB WE MET जैसी फिल्मे दोबारा रिलीज़ कर रहा है।

आइकोनिक फिल्में 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 से लेकर देश के कई बड़े शहरों में लगने वाली है। बता दें कि इन शहरों के नाम – मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता है। तो आईये जानते हैं उन फिल्मों के नाम जो इस वैलेंटाइन डे पर दिखेंगी आपको सिनेमा घरों में।

DDLJ- 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल है। बता दें कि यह फिल्म यशराज बैनर के द्वारा बनाई गई है। फैंस में जो क्रेज रिलीज के समय था, ठीक वही क्रेज फैंस में आज भी मौजूद है।

इम्तियाज़ अली-की आइकोनिक फिल्मों में से एक हैं करीना कपूर और शहीद कपूर द्वारा की गई फिम Jab We Met और दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म Tamasha को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि इस साल पीवीआर इन फिल्मों को रिलीज कर रहा है। फिल्म Jab We Met साल 2007 की हिट फिल्मों में से एक रही थी। वहीं मूवी Tamasha ने साल 2015 में काफी वाह-वाही लूटी थी।

रीजनल और हॉलीवुड फिल्मे भी होंगी दोबारा रिलीज़

वैलेंटाइन वीक में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि कुछ खास रीजनल और हॉलीवुड फिल्मो को भी रिलीज़ किया जाएगा। दोबारा रिलीज़ होने वाली रीजनल फिल्मो में Ved (Marathi), Geetha Govindam (Telugu), Vinnaithaandi Varuvaayaa (Tamil), Hridayam (Malayalam), Googly (Kannada), Love Ni Bhavai (Gujarati) शामिल हैं ,और हॉलीवुड से टाइटैनिक और टिकेट टू पैराडाइज को दोबारा रिलीज़ की फेहरिस्त मे शामिल किया गया है। बता दें कि हॉलीवुड की इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था, इसलिए इस साल इन्हे एक बार फिर इसे सिनेमा घरों में लगाया जा रहा है।

LIVE TV