देसी शॉर्ट वीडियो ऐप Moj के लॉन्च के महज चार दिन के अंदर ही 1 मिलियन से ज्यादा हुए डाउनलोड

बीते 29 जून को भारत सरकार द्वारा शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप TikTok के बैन होने का फायदा स्वदेशी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स को हुआ है। ShareChat की शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Moj के लॉन्च के महज चार दिन के अंदर ही 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो गए हैं। इस ऐप को Google Play Store पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, ऐप के लॉन्च के 48 घंटे के अंदर ही 50 हजार से ज्यादा डाउनलोड्स मिले थे। भारत सरकार ने पिछले दिनों इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत TikTok समेत 50 ऐप्स को बैन करने का आदेश जारी किया था। इनमें ज्यादातर ऐप्स चाइनीज ऑरिजीन के थे।

TikTok बैन का असर ये हुआ कि कई भारतीय ऐप्स Roposo, Bolo Indya, Chingari, Mitron और Moj को जबरदस्त फायदा मिला है। इन ऐप्स के डाउनलोड्स और यूजर्स रातों-रात बढ़ गए हैं। वहीं, Zee5 ने भी अपने शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप HiPi लाने की घोषणा की है। TikTok के साथ ही Likee शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप को भी बैन किया गया है। दोनों ही ऐप्स के यूजर्स अब स्वदेशी ऐप्स पर शिफ्ट हो रहे हैं। हालांकि, देसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्स के लिए यूजर्स को बेहतर इंटरफेस मुहैया कराने की चुनौती जरूर रहेगी।

ShareChat द्वारा डेवलप किए गए शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप Moj 15 भारतीय भाषाओं में आता है। जिनमें हिन्दी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ और पंजाबी जैसे क्षेत्रीय भाषाएं शामिल हैं। TikTok की तरह ही यूजर्स इस शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप में वीडियो क्रिएट और शेयर कर सकते हैं। इसमें यूजर्स 15 सेकेंड की वीडियो क्रिएट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफेस बेहत ही सरल है, जिसकी वजह से यूजर्स इसे डाउनलोड कर रहे हैं। Moj ऐप में डांस, कॉमेडी, Vlog, फूड, DIY, इंटरटेनमेंट, न्यूज, फनी विडियोज, गाने और लव शायरी जैसे कई कंटेंट मौजूद है।

LIVE TV