देश में 66 ज़िले ऐसे हैं, जहां 8 जुलाई को पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज़्यादा

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारता में कोरोना स्थिति पर बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हमारे देश में 90 ज़िले ऐसे हैं जहां देश में कोरोना वायरस के 80 फीसदी मामले आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के 53फीसदी मामले दो राज्यों महाराष्ट्र और केरल में आ रहे हैं। वहीं, अभी भी देश में 66 ज़िले ऐसे हैं, जहां 8 जुलाई को पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज़्यादा था।

Coronavirus: Is the pandemic slowing down in India? - BBC News

वहीं डॉ.वी.के.पॉल, नीति आयोग के सदस्य(स्वास्थ्य) ने बताया कि बाज़ारों और पर्यटन स्थलों पर लापरवाही हो रही है। इ​सलिए वहां(पर्यटन स्थलों) एक नया खतरा दिखाई दे रहा है, वायरस के लिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना आसान हो रहा है। गर्भवती महिलाओं में कोविड की गंभीरता बढ़ जाती है इसलिए जरूरी है कि हम गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाएं। अगर गर्भवती महिलाओं को कोरोना होता है तो समय से पहले डिलीवरी होने की संभावना बढ़ जाती है। लैंब्डा वेरिएंट ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ है। देश में लैंब्डा वेरिएंट नहीं मिला है।

LIVE TV