पार्क तो बहुत देखें होंगे लेकिन नहीं देखा होगा Vertical garden

देश में वर्टीकल गार्डनदेश में कई ऐसे गार्डन है जिनकी खूबसूरती देखकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाएगा. ये पार्क शहर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ वातावरण को भी साफ रखते हैं. पूरी दुनिया में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. अब इस समस्या से निजात पाने के लिए देश में वर्टीकल गार्डन बनने जा रहे हैं. इस तरह का पहला गार्डन बेंगलुरु में बनने जा रहा है.

मैक्सिको सिटी के Vertical Gardens के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सभी इस आइडिया की काफी तारीफ कर रहे हैं.

वर्टिकल गार्डन बनाने का मकसद शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना है. इस गार्डन को बनाने के लिए किसी खास जगह का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह एक बहुत ही शानदार और इनोवेटिव आइडिया है. इसका निर्माण फ्लाईओवर पर किया जाएगा.

वर्टीकल गार्डन में होसुर रोड के इलेक्ट्रानिक्स सिटी फ्लाईओवर पर इस आर्गेनिक गार्डन को बनाया गया है. इस गार्डन में 10 अलग-अलग तरह के 3500 पौधे लगाए गए हैं. इस गार्डन को पिछले 10 सालों से तैयार किया जा रहा है.

गार्डन में ऑटोमेटिक सिंचाई सिस्टम लगा है, जो रोज़ाना पौधों को 100 मिलीलीटर पानी देंगे. इस वर्टिकल गार्डन के चारों ओर अलग-अलग आकर्षक डिज़ाइन बनाए गए हैं.

Saytrees के मुताबिक, जल्द ही फ्लाईओवर के सारे पिलर इस वर्टिकल गार्डन से ढक जाएंगे, जिससे शहर को प्रदषूण मुक्त वातावरण मिलेगा .

LIVE TV