देश में बिकने वाले वाहनों में 75 फीसदी होंगी ई-कारें, लोगों में बढ़ रहा E-Vehicle का क्रेज

Karishma Singh

ऑटोमोबाइल डीलर्स के संगठन फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में कुल 429217 ई-वाहन बिके जबकि 2020-21 के दौरान देश में ई-वाहनों की बिक्री 134821 यूनिट रही थी. 2019-20 के दौरान देश में 168300 इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे|

EV A to Z Encyclopedia - Tech Features

नए तिपहिया व चारपहिया वाहनों में से एक चौथाई से ज्यादा ई-इलेक्ट्रिक हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दशक में चारपहिया वाहनों के स्वामित्व में नौ गुना की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, कमाई बढ़ने के साथ दोपहिया वाहनों के स्वामित्व में स्थिरता आएगी। चारपहिया वाहनों में आने वाला भारी उछाल परिवहन क्षेत्र के लिए ऊर्जा मांग व उत्सर्जन को प्रभावित करेगा।

Let's get to know the EV world better word-by-word: Common terms & jargons  | Zigwheels

कुल 429217 ई-वाहन बिके
फाडा के आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 में कुल 429217 ई-वाहन बिके| 2020-21 के दौरान देश में ई-वाहनों की बिक्री 134821 यूनिट रही थी| 2019-20 के दौरान देश में 168300 इलेक्ट्रिक वाहन बिके थे| पिछले वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना तेजी के साथ 17802 यूनिट रही, जो 2020-21 में 4984 यूनिट रही थी|

टाटा मोटर्स की बिक्री सबसे ज्यादा
इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स कुल 15198 ई-वाहन बेचने के साथ सबसे आगे रही. यानी इस कंपनी से 2021-22 में सबसे ज्यादा ई-वाहन बेचे| उसकी बाजार हिस्सेदारी 85.37 फीसदी रही| 2020-21 में उसने 3523 ई-वाहन बेचे थे|

एमजी मोटर इंडिया
कंपनी 2045 ई-वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही. उसकी बाजार हिस्सेदारी 11.49 फीसदी है| 2020-21 में एमजी मोटर की बिक्री 1115 यूनिट रही थी|

महिंद्रा एंड महिंद्रा और ह्यूंडई
कंपनी 156 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे और ह्यूंडई मोटर 128 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर रही| दोनों की बाजार हिस्सेदारी एक फीसदी से कम रही|

ई-दोपिहया में हीरो इलेक्ट्रिक शीर्ष पर
बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पांच गुना बढ़कर 231338 यूनिट पर पहुंच गई| 2020-21 में यह आंकड़ा 41046 यूनिट था| दोपहिया सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक 65303 यूनिट की बिक्री के साथ शीर्ष पर रही| उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.23 फीसदी रही|

Why India Needs To Mobilise Financing For Electric Vehicles

ओकिनावा दूसरे और एम्पियर तीसरे स्थान पर
ओकिनावा ऑटोटेक 46447 ई-दोपिहया वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही| तीसरे स्थान पर 24648 यूनिट की बिक्री के साथ एम्पियर वेहिकल्स रही| हीरो मोटोकॉर्प समर्थित अथर एनर्जी ने बीते वित्त वर्ष में 19971 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे| इसके साथ ही यह चौथे स्थान पर रही| बेंगलुरु की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक 14371 वाहनों की बिक्री के साथ छठे और टीवीएस मोटर कंपनी 9458 के साथ सातवें स्थान पर रही|

177874 ई-तिपहिया वाहन बिके
फाडा ने 1605 में से 1397 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) से आंकड़े जुटाए हैं| संगठन ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक तिपहिया की बिक्री बढ़कर 177874 यूनिट पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 88391 यूनिट रही थी| इस दौरान इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहनों की बिक्री 400 यूनिट से बढ़कर 2203 यूनिट पहुंच गई|

LIVE TV