चीनी पर नहीं खत्म होगा आयात शुल्क, केंद्रीय खाद्य मंत्री ने किया ऐलान

देश में चीनी की कमीनई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को देश में चीनी की कमी से संबंधित खबरों को खारिज करते हुए चीनी पर आयात शुल्क खत्म करने की संभावना को नकार दिया। पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, “चीनी उत्पादन का सीजन अक्टूबर से शुरू होता है। पिछले सीजन का बचा हुआ स्टॉक अभी 42 लाख टन का है, जो अक्टूबर और नवंबर में हमारी मांग को पूरा करने के लिए काफी है। इसके अलावा हमने राज्यों से अक्टूबर से पेराई शुरू हो जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है। हम नहीं समझते कि आयात पर शून्य शुल्क लगाने की कोई जरूरत है।”

उन्होंने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो सरकार चीनी का आयात कर सकती है। लेकिन अभी ऐसी कोई कमी नहीं है।

‘मोदी को जाना ही होगा जेल, सीबीआई जांच में होगा दूध का दूध और पानी का पानी’

सरकार ने इसी साल अप्रैल में चीनी आयात पर पांच लाख टन तक के लिए आयात शुल्क को शून्य कर दिया था, ताकि घरेलू बाजार में आपूर्ति सुधारी जा सके तथा कीमतों को नियंत्रण में रखा जा सके।

मंत्री ने कहा कि अगले सीजन में गन्ने का उत्पादन अच्छा होने की संभावना है क्योंकि मौसमी स्थितियां अनुकूल है।

अभी-अभी : हो गया बड़ा खुलासा, इस तरह ईवीएम से छेड़छाड़ है संभव

पासवान ने कहा कि इस सीजन (2016 के अक्टूबर से 2017 से सितंबर तक) में कुल उपलब्धता 279 लाख टन थी, उसके बाद 204 लाख टन का उत्पादन किया गया। इसमें से पिछले सीजन का बचा हुआ स्टॉक 70 लाख टन बाकी है, साथ इस गर्मी में 4 लाख टन का निर्यात किया गया है।

मंत्री ने कहा कि घरेलू बाजार में दालों की कीमत घट रही है, इसलिए उन पर आयात शुल्क में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

LIVE TV