देश में आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, जगह जगह चला सर्च अभियान
देश में इन दिनों आतंकी हमलों को लेकर जांच एजेंसियों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए देश में जगह जगह सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं.
इसी क्रम में तमिलनाडु के शहर कोयम्बटूर में NIA यानि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने जगह जगह छापे मारे. अभी भी सघन चेकिंग अभियान जारी है.
इन छापों में NIA की टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लैपटॉप्स और कई पेन ड्राइव बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक जिन पांच जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं, वह उक्कम, बिलाल नगर, करुम्बुकदाई शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि टीम ने उमर फारूक, सनाबर अली, समीना मुबीन, मुहम्मद यासिर, सदम हुसैन के आवासों पर छापे मारे हैं। ये लोग एनआईए की रडार पर हैं।
मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की भर्ती को लेकर SC का नया आदेश, जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
खास बात ये है कि छापा ऐसे समय पर मारा जा रहा है जब तमिलनाडु में आतंकियों के घुसने का इनपुट है।
एनआईए की टीम पता करने की कोशिश कर रही है कि कहीं आतंकियों ने इन लोगों से संपर्क तो नहीं किया। इसके लिए कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।