देश पर फिर मंडराया कोरोना का खतरा, तेज़ी से बढ़ रहे है मामले

कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद दुनिया अब धीरे-धीरे अपने जीवन में फिर से साधारण होने की कोशिश कर रही है। ऐसे में कोरोना की दूसरे स्ट्रेन ने फिर से तबाही मचाना शुरू कर दिया है। बीते दिनों से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है और सबकी मुश्किलें बढ़ा रहे है। वैक्सीन आने बाद भी महामारी लोगो में तेज़ी से फ़ैल रही है। पिछले कुछ महीनो से आकंड़ो में भारी गिरावट देखी जा रही थी।

देश के सभी 36 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में 24 राज्यों में कोरोना के केस में पिछले दिनों बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इन राज्यों में सप्ताह दर सप्ताह वृद्धि देखने को मिली है। पिछले हफ्ते कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में 300 से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं

देश में कोरोना की वैक्सीनेशन ड्राइव तेज़ी से चलाई जा रही है। बावजूद इसके महारष्ट्र में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे है। बढ़ते कोरोना के कारण महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्‍य में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ने के कारण राज्‍य के कई हिस्‍सों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है। फिलहाल अभी महाराष्ट्र के नागपुर शहर में लॉकडाउन लगाया गया है। महाराष्ट्र में इस साल के एक दिन में कल 13659 मामले सामने आए है, दूसरी तरफ पूरे देश के आकड़ो पर नजर डाले तो मंगलवार का दिन थोड़ा राहत भरा रहा। पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 1285 की कमी आई है। इसमें मृतकों की संख्या 77 दर्ज की गई जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में कम है। यदि पिछले हफ्ते कोरोना के नए केस के मामले में देखा जाये तो केरल दूसरे स्थान पर है। केरल में पिछले हफ्ते कुल 17924 नए केस सामने आऐ थे। हिमाचल प्रदेश में पिछले सप्ताह से पहले वाले सप्ताह की तुलना करने को कोरोना के नए केस में 82 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। जबकि पंजाब में 67 और हरियाणा में 65 फीसदी का उछाल देखने को मिला था।

LIVE TV