शरजील मामला: देशद्रोही शरजील का साथ देने के मामले में उर्वशी सहित 51 के खिलाफ एफआईआर

असम को भारत से काटने वाले बयान को लेकर देशद्रोह का आरोप झेल रहे आरोपी शरजील इमाम के समर्थन में मुंबई में नारे लगाए गए. मुंबई में सामाजिक कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला सहित 51 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिसको लेकर जल्द कार्यवाई होने वाली है. मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 124ए (राजद्रोह), 153बी, 505 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

शरजील मामला

समाजसेवी उर्वशी चूड़ावाला सहित 51 पर FIR-

आपको बता दें कि मुंबई के आजाद मैदान में बीते 1 फरवरी को ‘मुंबई प्राइड सोलिडेरिटी गैदरिंग’ प्रोग्राम का आयोजन हुआ था. आरोप है कि इस प्रोग्राम में देशद्रोही शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए थे, जिसे लेकर बीजेपी नेताओं उद्धव सरकार पर जमकर निशाना साधा और जमकर आरोप लगाए. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर इसे लेकर ट्वीट भी किया था. जिसमें एक वीडियो को लेकर सवाल उठाये गए थे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: PM मोदी सहित कई दिग्गज नेता आज करेंगे चुनावी रैली

बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार हुआ था शरजील इमाम-

आपको बता दें कि शरजील को बिहार में उसके गाँव जहांनाबाद से गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में शरजील ने ये स्वीकार किया था कि विवादित बयान उसी ने दिया था. उसके बाद उसने जोश में आकर असम को काटने की बात कही थी. और उसे इस बात का कोई अफ़सोस नहीं है.

LIVE TV