देखने वाले भी हो जाते है हैरान, ऐसी है 100 साल पुराने ‘खास पेड़’ की हरियाली

बीजिंग। हरे-भरे पेड़-पौधे किसे नहीं अच्छे लगते हैं और इन्हें हरा भरा रखने के लिए खाद और पानी की आवश्यकता होती है, यह बात सभी को पता होती है। लेकिन इन दिनों चीन में एक ऐसा पेड़ है जो लगभग 100 साल से भी ज्यादा पुराना है और यह अभी भी हरा भरा है। आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी हैरत वाली बात है।

आपको बता दें कि यह पेड़ इसलिए खास है क्योंकि यह जमीन से लगभग 140 फीट की ऊंचाई पर है। इसे खाद और जरूरी तत्व मिलने के लिए मट्टी भी नहीं मौजूद है।

वैज्ञानिकों को मिली बड़ी कामयाबी, इस वजह से विलुप्त हुए थे धरती से डायनासोर!

आपको बता दें कि चीन के हुआंगगांग शहर में एक पेड़ 140 फीट ऊंचे पगोडा पर स्थित है और यह पेड़ लगभग सौ साल पुराना है।

सोचने वाली बात यह है कि यह पेड़ यहां पर उगा और पनपा कैसे। और तो और यह पेड़ अभी भी एक दम हरा भरा है। यह पेड़ चीन के मिंग डाइनेस्टी बने एक पगोडा की छत पर बना हुआ है जिसकी ऊंचाई 140 फीट है।

बताते चलें कि इस खास पेड़ की देखभाल करने का तरीका भी कुछ खास है।

जियो ने दिसंबर में 85 लाख ग्राहक जोड़े, एयरटेल वोडाफोन आइडिया के घटे दाम…

दरअसल इस पेड़ को पानी देने के लिए विशेषज्ञों ने एक अनोखा रास्ता खोज निकाला है। इतनी ऊंचाई पर स्थित इस पेड़ को पानी देने के लिए एक फायर ब्रिगेड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह पेड़ यहां पर आने वाले सैलानियों के बीच कौतूहल का विषय बन चुका है। इस पेड़ का किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

LIVE TV