फैजाबाद में पटरी से उतरे दून एक्‍सप्रेस के पांच कोच, बाल-बाल बचीं जानें 

दून एक्‍सप्रेसफैजाबाद। उत्‍तर प्रदेश के फैजाबाद में मंगलवार दोपहर दून एक्‍सप्रेस के पांच कोच पटरी से उतर गए। हादसे के कारण लखनऊ-फैजाबाद रूट पर ट्रेनों का संचालन बाधित है। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी यात्री को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

गनीमत यह रही कि ट्रेन धीमी गति में थी जिससे पटरी से उतरने के बावजूद सभी कोच खड़े हैं। हादसे की भनक लगते ही ट्रेन पर सवार यात्री जान बचाकर बाहर निकल आए। सूत्रों के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही लखनऊ से रेलवे के उच्‍चाधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंच चुके हैं। स्‍थानीय प्रशासन भी राहत कार्य में मुस्‍तैदी से जुट गया है।

आपको बता दें कि दून एक्‍सप्रेस ट्रेन आज लखनऊ से फैजाबाद जाने के बाद वाराणसी की ओर बढ़ रही थी। फैजाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म छोडऩे के बाद यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सिग्‍नल की अनदेखी करने से ट्रेन में पीछे की ओर की तीन स्लीपर, एक जनरल व एक एसएलआर कोच पटरी से उतरे हैं। इस हादसे की सूचना मिलने ही रेलवे के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक भी जल्दी ही फैजाबाद पहुंचेंगे।

इस हादसे के कारण 19709 जयपुर- कामाख्या एक्सप्रेस को लखनऊ में रोका गया है। दुर्घटना के बाद लखनऊ से फैजाबाद,शाहगंज, गोरखपुर, गोंडा, वाराणसी लाइन जाम हो गई है। इसके अलावा कई और ट्रेन के मार्ग को बदला जा रहा है।

LIVE TV