दुष्कर्म के मामलों पर पसीजा PM मोदी का दिल, जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला

देश में दिनोंदिन बढ़ते जा रहे दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार अब बड़े कदम उठाने की तैयारी में है. PM मोदी ने खुद ही दुष्कर्म पीड़ितों की गुहार सुनकर अब इस मुद्दे पर नया प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो देश में होने वाले दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों को लेकर कड़े कानून बनाये जा सकते हैं, और उनकी सजा को भी प्रभावी बनाया जा सकता है.

PM मोदी

दुष्कर्म जैसे आरोपों पर गंभीर हुई मोदी सरकार-

केंद्रीय कानून मंत्रालय बर्बर और जघन्य अपराधों के मामलों में दिशा के परिजनों के अनुरोध पर शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के एक प्रस्ताव पर गौर कर रहा है. हैदराबाद निवासी दिशा की पिछले साल 27 नवंबर को सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद दिशा के परिजनों ने महिलाओं के खिलाफ क्रूरतम अपराधों से निपटने के लिए कानूनों में बदलाव की मांग की थी और सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने वालों को दंडित करने का भी सुझाव दिया था.

PM मोदी ने सुनी दिशा के परिजनों की गुहार-

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने दिशा के शोक संतप्त माता-पिता द्वारा सुझाए गए बिंदुओं पर विचार के लिए कानून मंत्रालय को लिखा है. रेड्डी हैदराबाद के निवासी हैं.

कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद को संबोधित अपने पत्र में रेड्डी ने लिखा, “याचिकाकर्ताओं (दिशा के परिजन) ने जघन्य अपराधों के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं. मैंने अपने मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों से सावधानीपूर्वक इनकी जांच करने के लिए कहा है.”

किसानों को लेकर आई बड़ी खबर, “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” में हुआ बदलाव

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि गृह राज्य मंत्री ने कानून मंत्री से बर्बर अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सुझावों पर गौर करने का अनुरोध किया था. पिछले हफ्ते 13 फरवरी को रेड्डी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कानून मंत्रालय अब कानूनी दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदुओं की जांच कर रहा है.

LIVE TV