
1975 में 7 जून को पहले वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी. पहला वर्ल्ड कप 7 से 21 जून के बीच इंग्लैंड में खेला गया था. इस दौरान हर मैच 60 ओवरों का होता था. वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से पहले कैरेबियाई खिलाड़ियों का दबदबा था. उस वक्त क्रिकेटर्स तब सफेद कपड़ों में और लाल गेंद से खेला करते थे.
क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने पहले वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. फाइनल में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था. वेस्टइंडीज ने क्लाइव लॉयड के शानदार शतक (102) और रोहन कन्हाई के 55 रनों की मदद से 291/8 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 58.4 ओवर में 274 रन पर आउट हो गई थी.
इस वर्ल्ड कप में पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों में नॉट आउट रहते हुए महज 36 रन बनाए थे. सुनील गावस्कर की इस पारी का आज भी जिक्र होता है. वहीं, मदन लाल वर्ल्ड कप इतिहास में पहली गेंद फेंकने वाले गेंदबाज थे.
डोडा में हुआ आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़,सेना ने बरामद किया काफी सामान !
लॉर्ड्स में हुई वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में Roy Fredericks ने भी डेनिस लिली को जोरदार सिक्स मारा था. उन्होंने हुक शॉट खेलकर गेंद बाउंड्री के पार भेजी थी.
इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी Alan Turner रन आउट हुए थे. विकेटकीपर Jeffrey Dujon ने जोरदार अपील की थी. विव रिचर्ड्स के थ्रो पर Alan Turner आउट हुए थे.
वर्ल्ड कप के फाइनल में क्लाइव लॉयड ने डेनिस लिली को एक शानदार छक्का जड़ा था. उनके इस शॉट की फोटो अक्सर सामने आती रहती है. लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदन में फाइनल मुकाबले में ये सिक्स क्लाइव लॉयड ने मारा था.