दुनिया के सामने आई नई HONDA CR-V, फीचर्स ऐसे जो पहले कभी नहीं देखे

HONDA CR-V नई दिल्ली। होंडा ने अपनी नई पांचवी जेनरेशन सीआर-वी को दुनिया के सामने पेश किया है। कंपनी ने इस कार में कई तरह के बदलाव किए हैं। इसके लुक्स से लेकर इंटीरियर तक कार में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी। आपको बता दें कि होंडा सीआर-वी के सेकेंड जेनेरेशन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया था।

नई सीआर-वी में नई तकनीक, ज्यादा सेफ्टी फीचर और गाड़ी को नया लुक दिया गया है। स्टाइलिंग की बात करें तो नई होंडा सीआर-वी में नया फ्रंट ग्रिल, और कई जगहों पर क्रोम लगाया गया है। लुक के मामले ये कार पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है।

HONDA CR-V कंपनी ने नई सीआर-वी में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, हैंड्स-फ्री टेलगेट भी लगाया है। कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में किया गया है। नई होंडा सीआर-वी में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 190 बीएचपी का पावर और 288 एनएम का टॉर्क देगा। इसके अलावा कंपनी इस गाड़ी के साथ 2.4-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन का ऑप्शन भी देगी जो 184 बीएचपी का पावर देगा। इन दोनों इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

नई सीआर-वी को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ये पिछले मॉडल की तुलना में 30एमएम ज्यादा लंबी और 35 एमएम ज्यादा चौड़ी और ऊंची है। व्हीलबेस को भी 40 एमएम बढ़ाया गया है। अब ये गाड़ी थ्री-रो सीटिंग ऑप्शन के साथ आएगी। गाड़ी को कई नए अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया जाएगा जिसमें नया इंस्ट्रूमेंट पैनल, नेविगेशन सिस्टम और 7-इंच टचस्क्रीन शामिल है।

इसके अलावा कार में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट स्टार्ट, रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। सेफ्टी फीचर की बात करें तो नई सीआर-वी में कोलिज़न मिटिगेटिंग ब्रेकिंग, रोड-डिपार्चर मिटिगेशन, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर-क्रॉस ट्रैफिक मॉनिटर, ऑटोमेटिक हाई-बीम हेडलैंप जैसे फीचर्स शामिल होंगे।HONDA CR-V

पेट्रोल कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर होने के बावजूद इस कार ने अपने डिजाइन और फीचर्स की बदौलत इस कार ने भारतीय बाज़ार में अच्छी पकड़ भी बना ली थी। कार की सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसके तीसरे और चौथे जेनेरेशन को भी भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी इसके पांचवें जेनेरेशन को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

 

LIVE TV