दुनिया की अनोखी लड़की, पसीने की जगह निकलता है खून

ब्लड स्वेटनई दिल्ली : गर्मी के मौसम में पसीना निकलना लाजमी है. कभी कभी तो ऐसा होता है कि तपती धूप के कारण हम ऊपर से लेकर नीचे तक पसीने से भीग जाते हैं. और पसीने की वजह से हमें शरीर में खुजली और जलन होने लगती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसकी बॉडी से पसीने की जगह खून निकलता है. यह एक बिमारी है जिसको ‘ब्लड स्वेट’ के नाम से जाता है.

थाईलैंड के नोंगघई सिटी में रहने वाली एक 7 साल की लड़की फाकामद सेंगचई पिछले 6 महीनों से इस परेशानी से जूझ रही है. आपको बता दे कि सेंगचई के शरीर से अक्सर अधिक गर्मी पड़ने पर पसीने की जगह खून निकलने लगता है.

उसका पूरा चेहरा खून से पसीने की तरह भीग जाता है. आपको ऐसा सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है. दरअसल सेंगचई को एक बिमारी है इस बिमारी का नाम है हेमाट्रिडॉसिस. यह बिमारी में शरीर में अधिक मात्रा में खून बन जाने के कारण होता है, इससे खून पसीने वाले ग्लैंड्स तक पहुंच जाता है और पसीने की जगह ले लेता है. और खून पसीने की जगह शरीर से निकलने लगता है

सेंगचई के डॉक्टर्स के बताए मुताबिक यह समस्या लाखों में से किसी एक इंसान को ही होती है. इसका ट्रीटमेंट पॉसिबल है, लेकिन बहुत पेचीदा। इसके लिए शरीर से खून की मात्रा कम करनी होती है और पसीने के उन ग्लैंड्स का ट्रीटमेंट किया जाता है, जहां से खून रिस रहा है।

सेंगचई का नोंगघई में एक लोकल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, लेकिन इलाज से उसे अब तक कोई फायदा नहीं मिला है।

सेंगचई के माता –पिता का कहना हैं उनकी बेटी बहुत बहादुर है और बिना डरे इस परेशानी का सामना कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि इस हालत में भी सेंगचई स्कूल मिस नहीं करती हैं.

LIVE TV