दीपिका से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछे सवाल, जानिए सारी जानकारी
ड्रग्स केस में फंसी एक्टर दीपिका पादुकोण जैसे ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के गेस्ट हाउस में में प्रवेश किया था।वहां इंतजार कर रही महिला अफसर ने सबसे पहले उनकी तलाशी ली। और साथ ही यह भी जांच किया गया कि उनके पास कोई अतिरिक्त फोन या सामान तो नहीं है। बता दे पूछताछ से पहले दीपिका का फोन जब्त कर लिया गया था।
10-15 मिनट के बाद दीपिका से एनसीबी ने की पूछताछ, यहां पर दीपिका से ड्रग्स चैट से जुड़े सवाल पूछे गए, तब दीपिका ने जांचकर्ता के सवालों के हिसाब से जवाब देने शुरू किए थे। पूछे गए ड्रग्स चैट से जुड़े सवाल पर दीपिका ने कहा कि ‘हां मैंने पूछा था… माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं. हम माल सिगरेट को कहते हैं. माल सिगरेट के लिए हमारा कोड वर्ड है.’ यानी अलग-अलग ब्रांड की सिगरेट को, दीपिका ने अपने इस कोड वर्ड को सही ठहराने के लिए दलील दी कि फिल्म इंडस्ट्री में भी आपस में बातचीत के दौरान हम बहुत सारे कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने ऐसे कई कोड वर्ड बताए, जिनमें दो खास हैं. एक पनीर और दूसरा क्विकी एंड मैरिज बताया।