
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म पद्मावती अगले साल मई से पहले रिलीज़ के लिए तैयार हो जाएगी। दरअसल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली चाहते हैं कि दीपिका की ये फिल्म ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाई जा सके। कांस फिल्म फेस्टिवल 17 मई से 28 मई, 2017 तक चलेगा। ये कांस फिल्म फेस्टिवल की 70वीं सालगिराह होगी ।
दीपिका पादुकोण बनेंगी पद्मावती
ख़बरों के मुताबिक़, संजय लीला भंसाली अब फिल्म के स्टारकास्ट के साथ मिलकर उनके किरदारों के बारे में चर्चा कर रहे हैं। वहीं, फिल्म की म्यूजिक की भी तैयारी हो चुकी है।
इस समय भंसाली का सिर्फ एक ही लक्ष्य है कि फिल्म जल्द से जल्द बनकर कांस फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों के बीच प्रस्तुत की जा सके।
दीपिका को इस फिल्म के लीड रोल में रखा गया है तो वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शाहिद कपूर ऑन-स्क्रीन दीपिका के पति किंग रवाल रतन सिंह का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि साल 2003 में एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ संजय लीला भंसाली ने कांस फिल्म फेस्टिवल को ‘देवदास’ के लिए अटेंड किया था।
बताया यह भी जा रहा है कि संजय लीला भंसाली इस प्रोजेक्ट को ग्रांड लांच करना चाहते हैं क्योंकि यह उनके दिल से जुड़ा हुआ प्रोजेक्ट है।