दीपावली में महालक्ष्मी को लगाएं इन पांच चीजों का भोग

दीपावली आज दिवाली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पांच दिवसीय त्योहार जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है. दीपावली के दिन हर कोई मां लक्ष्मी की पूजा करता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण के लिए निकलती हैं. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार भोग लगाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारें में बता रहे हैं, जिनका भोग लगाने से महालक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और हर मनोकामना पूरी कर देती हैं.

नारियल

लक्ष्मी माता का प्रिय फल होने के कारण ही नारियल को श्रीफल कहा गया है. मां लक्ष्मी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करने से वह प्रसन्न होती हैं.

मखाना

मां लक्ष्मी को मखाना बहुत प्रिय है. यह पानी में एक कठोर आवरण में बढ़ता है और इसलिए हर तरह से शुद्ध और पवित्र होता है.

सिंघाड़ा

सिंघाड़ा भी मां लक्ष्मी के पसंदीदा फलों में से एक हैं. यह मौसमी फल है और सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद भी है.

मीठे बताशे

चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और यही वजह है कि बताशे मां लक्ष्मी को भी प्रिय हैं. दिवाली पर बताशे और चीनी के खिलौने का प्रसाद चढ़ाया जाता है.

पान

पूजा के बाद देवी को पान का भोग जरूर लगाना चाहिए. इसके अलावा श्रद्धा और के अनुसार, मां को फल, मिठाई, मेवे का भोग लगा सकते हैं.

LIVE TV