हनीमून से लौटते ही दिव्यांका को मिला एंटरटेनमेंट का नायाब तोहफा

दिव्यांका त्रिपाठीमुंबई : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के फैंस के लिए खुशखबरी है. दिव्यांका की खूबसूरती और एक्टिंग बेहद ही शानदार है. उन्होंने लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. दिव्यांका आज टीवी की दुनिया की बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

दिव्यांका कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी की सालगिरह मना कर लौटी हैं. दिव्यांका के लौटते ही उन्हें बहुत अच्छा गिफ्ट भी मिल गया.

दरअसल दिव्यांका को मनोरंजन के क्षेत्र में मोस्ट एडमॉयर्ज लीडर के खिताब से नवाजा गया है. दिव्यांका को यह सम्मान हेराल्ड ग्लोबल की तरफ से दिया गया है.

यह भी पढ़ें : तीसरी बार कपिल सेट पर हुए बेहोश, कैंसिल हुआ शूट

दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा है कि एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में मोस्ट एडमायर्ड लीडर और 50 मोस्ट इंस्पिरेशनल वूमेन की लिस्ट में जगह पाने से वह काफी अच्छा लग रहा है और अब उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें : वीडियो के बाद ईशा की टॉपलेस तस्वीर वायरल, मचा रही धमाल

इसके अलावा दिव्यांका ने टेरेंस के साथ भी एक तस्वीर शेयर की है. इस इवेंट के दौरान दिव्यांका ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी.

हाल ही में दिव्यांका को ऑरमेक्स मीडिया ने टीवी का सबसे फेवरेट किरदार का दर्जा दिया था.

बीते दिनों दिव्यांका ने नच बलिए 8 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं.

 

 

Sharing a moment of fame with the ace choreographer Mr @Terence_here.

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on Jul 19, 2017 at 10:41am PDT

Love this edit from #GoldAwards2017. #ScreamingRetro

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on Jul 18, 2017 at 12:41pm PDT

LIVE TV