दिवाली के मौके पर निसान भारत में लेकर आया सुपरकार, बुकिंग शुरू

सुपरकार नई दिल्ली। रफ्तार के दिवानों के लिए निसान भारतीय बाजार में लेकर आया सुपरकार जीटी-आर। लम्बे समय से इस कार इंतजार किया जा रहा था। ये कार 9 नवंबर को भारतीय बाज़ार में दस्तक देने वाली है। निसान ने बीते दिनों इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी थी।

सुपरकार निसान जीटी-आर को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। निसान जीटी-आर में ट्विन-टर्बो 3.8-लीटर वी6 इंजन लगा है जो अधिकतम 562 बीएचपी का पावर और 673 एनएम का अधिकतम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3 सेकेंड में पकड़ लेती है।

हालांकि, निसान जीटी-आर भारत के लिए नई कार नहीं होगी। बीते दिनों कुछ ग्राहकों ने निसान जीटी-आर को निर्यात कराया था। अब इस सुपरकार कार को आधिकारिक तौर पर भारत लाया जा रहा है। कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी इसके सर्विस सेंटर नेटवर्क का भी विस्तार करेगी। अब देखने वाली बात होगी कि इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार को भारतीय बाज़ार में कितना पंसद किया जाता है।

निसान जीटी-आर को 25 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है। इस कार की अनुमानित कीमत एक से दो करोड़ के बीच बताई जा रही है।

LIVE TV