दिल्ली HC ने चुनाव आयोग और केंद्र से मांगा जवाब- चुनावी रैलियों में मास्क क्यों नहीं पहन रहे लोग?

दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान मास्क ना पहनने पर अनुरोध संबंधी याचिका पर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है। इसमें दिल्ली कोर्ट ने पूछा- चुनावी रैलियों में मास्क क्यों नहीं पहन रहे लोग?। कोर्ट ने बताया कि यह याचिका थिंक टैंक सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी ऐंड सिस्टेमेटिक चेंज के चेयरमैन विक्रम सिंह की ओर से दायर की गई थी, जो यूपी पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं।

अदालत इस मामले पर अब अगली सुनवाई 30 अप्रैल करेगी। याचिका में विक्रम सिंह ने ऐसे प्रचारकों एवं प्रत्याशियों को विधानसभा चुनावों में प्रचार से रोकने का अनुरोध किया है जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी आवश्यक दिशा-निर्देशों का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने कार को पब्लिक प्लेस बताते हुए अकेले सफर करने के दौरान भी मास्क लगाने का आदेश दिया था। वहीं, कोर्ट ने बुधवार को उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें अकेले कार चालक के मास्क नहीं पहनने पर चालान काटने का विरोध किया गया था।

LIVE TV