
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई. हिंसा की नेताओं ने निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और धर्म के आधार पर देश को बांटने की बुरी मंशा रखने वाली ताकतों को विफल करने की अपील की है.
कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर जताया शोक-
सोनिया गांधी ने हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति एकजुटता जताई. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी की धरती पर हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती. और न ही देश में ऐसी ताकतों के लिए कोई जगह हो सकती है. जो लोगों पर अपनी साम्प्रदायिक और विभाजनकारी विचारधारा थोपना चाहती हैं.
राहुल ने की हिंसा की निंदा-
वहीं राहुल गांधी ने हिंसा की निंदा कि है और लोगों से संयम, करुणा और समझदारी दिखाने का अनुरोध किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए.
दिल्ली में शाहरुख नाम के शख्स ने बरसाईं थीं गोलियां, अब हुआ गिरफ्तार
शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से उकसावे की जो भी वजह हो उसके बावजूद संयम करुणा और समझदारी दिखाने का अनुरोध करता हूं.