देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को इसके दो और नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। हालंकि, 12 मरीज़ों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 12 का इलाज जारी है। यह जानकारी दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

वहीं, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी जिसमें अच्छे और नई पीढ़ी के शिक्षक तैयार किए जाएंगे। इसका बिल पास किया जाएगा। 2022-23 में दाख़िला शुरू होगा। इसी के साथ ही दिल्ली कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में मिल रहे मुफ्त राशन को और छ: महीनों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब राशन 31 मई तक दिया जाएगा।
राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसे देखते हुए सभी सक्रिय मामलों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। होम आइसोलेशन की व्यवस्था और दुरूस्त की जाएगी। केंद्र सरकार से निवेदन है कि बूस्टर डोज़ की मंजूरी दी जाए।