दिल्ली सरकार ने इस स्कूल को लिया गोद, अभिभावकों की शिकायत पर मजबूर हुए केजरीवाल

कोरोना महामारी से जूझ रहे अभिभावकों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से मदद की गुहार लगाई। अभिभावकों ने दिल्ली के निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने को कहा। जिसकी शिकायत मिलते ही केजरीवाल सरकार ने उस पूरे स्कूल को गोद ले लिया।

आपको बता दें कि पंजाबी बाग स्थित स्वामी शिवानंद मेमोरियल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों की लगातार आती शिकायतों के बाद दिल्ली सरकार ने ये निर्णय लिया है। इसे लेकर सराकरी सूत्रों ने बताया कि इस स्कूल के मैनेजमैंट से परेशान हो चुके अभिभावक आए दिन सरकार से शिकायत करते थे। जिसके बाद सरकार ने अभिभावकों के लिए बड़ा फैसला लिया है।

लेकिन अब इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की जिम्मेदारी सरकार ने अपने सर ले ली है। सरकार यहां पढ़ने वाले बच्चों की फीस के साथ ही उनकी जरूरत संबंधी सभी वस्तुओं को मुफ्त में मुहैय्या कराएगी। आपको बता दें कि स्कूल पर लगे आरोपों के सिद्ध होने के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने का निर्णय लिया और दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट 1973 के तहत स्कूल के मैनेजमेंट को टेकओवर करने की यथोचित कार्यवाही शुरू कर दी है।

LIVE TV