दिल्ली सरकार: जरुरी दुकानें खुलेंगी, मार्केट या मॉल नहीं…
कोरोना वायरस ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है. दिल्ली में एकदम से बढ़ते केस देखते हुए वहां की सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. अब इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्लीवासियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को हमने लॉकडाउन जारी रखने पर चर्चा की थी। इसमें किसी तरह की रियायत दिए जाने के समीक्षा के बाद फैसला लिया जाना था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार दिल्ली में भी जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। मोहल्लों में या सोसायटी में दुकानें खुल सकती हैं, लेकिन यह छूट कंटेनमेंट जोन की दुकानों के लिए लागू नहीं होगी। फिलहाल कोई भी मार्केट या मॉल नहीं खुलेंगे।
No shops will open in containment zones: Delhi CM Arvind Kejriwal #COVID19 https://t.co/MfIBi2lCXH
— ANI (@ANI) April 26, 2020
तीन मई तक केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी। अब तीन मई के बाद केंद्र सरकार जो फैसला लेगी, उसी के आधार पर लॉकडाउन को लेकर दिल्ली सरकार का फैसला निर्भर करेगा।
प्लाजमा थेरेपी कर रहा काम
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में प्लाजमा थेरेपी की सहायता से मरीजों का इलाज चल रहा है। मैं खुद हर मरीज पर नजर रख रहा हूं। कल तक मरीज की हालत बहुत बिगड़ रही थी, लेकिन इस थेरेपी से आज सुबह उनकी हालत में बहुत सुधार आया। जो मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, हम उन्हें दूसरों की जान बचाने के लिए प्लाजमा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से हम सभी को सीख लेनी चाहिए। आज एक दूसरे का प्लाजमा ही एक दूसरे की जान बचाने के काम आ रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर हम सब साथ मिलकर खड़े रहेंगे तो कोरोना को हरा सकते हैं। लेकिन अगर एक दूसरे का साथ नहीं देंगे को हालात बिगड़ जाएंगे।