दिल्ली : शास्त्री भवन के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग, समय रहते किया काबू !

दिल्ली के शास्त्री भवन में सोमवार को आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है आग शास्त्री भवन के ग्राउंड फ्लोर पर एसी में लगी थी.

तुरंत आग को बुझा लिया गया. बता दें, इस भवन में पेट्रोलियम, सूचना एवं प्रसारण समेत कई अहम मंत्रालयों के दफ्तर हैं. आग के बाद अफरा-तफरी का माहौल था.

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि इमारत की डी-विंग की ऊपरी मंजिल में आग लग गई थी. वहां पुराने फर्नीचर रखे हुए थे और शायद ब्यूटेन गैस के अत्यधिक गर्म होने के कारण आग लगी होगी.

आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है. इससे पहले भी शास्त्री भवन में आग लगने की मामूल घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

 

अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्‍मद शहजाद को किया वर्ल्ड कप से बाहर, ये थी वजह !…

 

30 मार्च को दोपहर 2.15 बजे भी शास्त्री भवन में आग लग गई थी. अधिकारियों का दावा था कि आग के कारण किसी दस्तावेजों के नुकसान नहीं पहुंचा है.

उस दौरान भी अधिकारियों ने कहा था कि इमारत के डी-विंग की छत पर आग लग गई. यहां फर्नीचर के स्क्रैप को रखा गया था और ब्यूटेन गैस के अधिक गर्म होने से आग लगी होगी.

आग लगने की इस घटना के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी के सीताराम येचुरी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकारी फाइलों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अधिकारियों ने इससे इंकार कर दिया था.

 

LIVE TV