दिल्ली में बूंदाबांदी से पारा पहुंचा नीचे, राहत में नजर आये दिल्लीवासी

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम का मिजाज बदल गया है, जिससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. धूल भरी आई आंधी से सड़क पर चल रहे लोगों को परेशानी हो रही है. घरों में धूल-मिट्टी भर गई है.

दिल्ली में बूंदाबांदी

बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही है. यहां गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में बीते कई दिनों से पारा 45 के पार ही रहा है.
दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम की अचानक करवट से राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
सुबह 10 बजे तक राजधानी दिल्ली का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है. जबकि अन्य दिनों में यह 35 डिग्री सेल्सियस पार हो जाता था.
LIVE TV