दिल्ली में नहीं थंम रही लूटपाट की वारदातें, मॉडल टाउन में कारोबरी से लूट बाद में पुलिस से मुठभेड़

आदर्श नगर इलाके में रविवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ होने से पहले बदमाशों ने मॉडल टाउन के गुजरांवाला निवासी एक कारोबारी से लूट की थी। शनिवार देर रात कारोबारी पत्नी और बच्चे के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होकर कार से घर पहुंचे थे।
लूटपाट की वारदातें

पार्क करते समय नकाबपोश तीन बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की। फरार होते समय बदमाशों ने आदर्श नगर में पुलिस टीम पर गोली चलाई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आदर्श नगर थाने के सिपाही अरविंद और उज्जवल गश्त कर रहे थे।

उन्होंने आजादपुर के पास बाइक सवार 3 नकाबपोश युवकों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश पुलिसकर्मियों पर गोली चलाकर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 2 राउंड गोली चलाई। बदमाश बाइक छोड़कर जंगल में फरार हो गए।

पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि रविवार सुबह मॉडल टाउन के गुजरांवाला में रहने वाले कारोबारी वरुण बहल ने मॉडल टाउन थाने में लूट की शिकायत की। बताया कि शनिवार देर रात करीब 3:15 बजे वह अपनी कार घर के भीतर पार्किंग में लगा रहे थे।
तीन बदमाश घर में घुस गए और पिस्टल के बल पर उनसे सोने का कड़ा, पर्स व मोबाइल लूट लिया। घटना के समय उसकी पत्नी भी कार में बैठी थी, जिससे बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।फुटेज देखने के बाद पुलिस को पता चला कि लूट करने वाले वही 3 बदमाश थे जिनके साथ आदर्श नगर इलाके में मुठभेड़ हुई थी। जिला पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्या ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में लूट व आदर्श नगर इलाके में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

LIVE TV