दिल्ली पुलिस ने गूगल को भेजा नोटिस, पूछा-किसने अपलोड की टूलकिट वाले दस्तावेज

टूलकिट के मामले में दिल्ली पुलिस ने गूगल को नोटिस भेजा है। नोटिस में पुलिस ने गूगल से पूछा है कि यह दस्तावेज किस जगह से अपलोड किए गये हैं। इसी के साथ कौन-कौन इसके पीछे शामिल रहा है। टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने मामला दर्ज किया था।

दिल्ली पुलिस ने जानकारी साझा करने के लिए कहा है। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार गूगल के जवाब से स्पष्ट हो जाएगा कि यह दस्तावेज कहां से अपलोड हुए और किस तरीके से इनका विस्तार हुआ। वहीं इससे यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि इसके पीछे कौन है और पुलिस उन तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

LIVE TV