दिल्ली के बाद अब इस राज्य में हमले की साजिश नाकाम, जांच में जुटी टीम

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले जहां एक तरफ दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ 26 जनवरी से एक दिन पहले राजस्थान में जोधपुर के मंडोर में एक फैक्ट्री के पास मोर्टार बम मिला है। मोर्टार बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मोर्टार बम

वहीं सूत्रों मुताबिक जब लोगों को मोर्टार बम दिखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद वहां पुलिस आ गई। पुलिस ने वहां पहुंचने के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया। इस दस्ते ने बम को अपने कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक बम को भीड़भाड़ वाली जगह से दूर ले जाकर डिस्पोजल की प्रक्रिया की जाएगी। इस बम पर 292ए और 51 एमएम लिखा हुआ था। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि बम यहां कैसे आया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। घटना से जुड़ी बाकी जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है। आपको बता दें, जहां बम मिला है वहां से कुछ दूरी पर सैन्य क्षेत्र भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई बार सेना से स्क्रैप खरीदने वाले उसमें मोर्टार बम मिलने पर सुनसान क्षेत्र में छोड़ जाते हैं।

ये बम उस समय मिला है जब दो दिन पहले दिल्ली से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। जो दिल्ली में बड़े पैमाने पर हमला करना चाहते थे। इन्होंने इंडिया गेट, राजघाट, लाजपत नगर मार्केट, पालिका बाजार और राजपथ पर ग्रेनेड से हमले की साजिश रची थी।

अमेरिका में नहीं खत्म होगा शटडाउन, कर्मचारियों को नहीं मिलेगी सैलरी

स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों से जो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं वह बहुत शक्तिशाली हैं। आतंकी अब्दुल लातिफ जम्मू- कश्मीर में पिछले पांच-छह महीने में जितने भी ग्रेनेड हमले हुए हैं, उनका मास्टरमाइंड रहा है। आतंकी ग्रेनेड व हथियार जम्मू कश्मीर से लेकर आए थे।

LIVE TV