दिनाकरन की न्यायिक हिरासत 29 मई तक बढ़ी

दिनाकरन की न्यायिक हिरासतनई दिल्ली। एआईएडीएमके (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) के नेता टी.टी.वी. दिनाकरन की न्यायिक हिरासत सोमवार को यहां की एक अदालत ने 29 मई तक के लिए बढ़ा दी। दिनाकरन पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप है। विशेष न्यायाधीश पूनम चौधरी ने दिनाकरन के सहयोगी सुकेश चंद्रशेखर मल्लिकार्जुन व दिनाकरन के लंबे समय से दोस्त व दिल्ली के हवाला कारोबारी नरेश की भी न्यायिक हिरासत 29 मई तक के लिए बढ़ा दी।

इस बीच दिनाकरन ने अदालत से कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा उसके आवाज के नमूने की मांग की याचिका पर प्रतिक्रिया से पहले वह उस रिकॉर्ड वाली बातचीत की सीडी की जांच करेगा।

दिनाकरन ने अदालत से आग्रह किया कि वह पुलिस को सीडी की एक प्रति मुहैया कराने का निर्देश दे।

अदालत ने दिल्ली पुलिस के दिनाकरन और चंद्रशेखर के आवाज के नमूनों की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 18 मई के लिए सूचीबद्ध कर दी। पुलिस ने इन नमूनों की मांग दोनों आरोपियों की रिकॉर्ड की गई बातचीत से मिलाने व पुष्टि के लिए की है।

दिनाकरन एआईएडीएमके की महासचिव वी.के. शशिकला के भतीजे हैं। दिनाकरन पर निर्वाचन आयोग से एआईएडीएमके शशिकला गुट को जब्त ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह बहाल करने के लिए अपने पक्ष में करने के लिए रिश्वत देने की कोशिश करने का आरोप है। शशिकला अभी जेल में हैं।

चंद्रशेखर को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 25 अप्रैल को दिनाकरन को निर्वाचन आयोग के अधिकारी को 50 करोड़ रुपये की रिश्वत बिचौलिए चंद्रशेखर के जरिए देने की कोशिश करने के गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत इसलिए दी जा रही थी, ताकि एआईएडीएमके के शशिकला गुट को ‘दो पत्ती’ चुनाव चिन्ह का आवंटन सुनिश्चित हो सके।

LIVE TV