पार्टी से बाहर किए जाने पर भड़क उठे दिनकरण, कहा- डर के कारण लिया फैसला

दिनकरण पार्टी से बाहरचेन्नई| अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के उप-महासचिव टी. टी. वी. दिनकरण पार्टी से बाहर किए जाने पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि किसी तरह के डर के चलते उनके मंत्री उन्हें पार्टी से बाहर करना चाहते हैं। दिनकरण ने यहां पत्रकारों से कहा, “किसी अज्ञात भय के चलते मंत्रियों ने यह फैसला लिया है।”

एआईएडीएमके की महासचिव वी. के. शशिकला के भतीजे दिनकरण ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि मंत्रियों को किस चीज का भय है और तीन दिन के अंदर वे अपने रुख से पलट गए।

दिनकरण ने कहा कि चूंकि सभी चाहते हैं कि वह पार्टी से बाहर रहें तो उन्होंने भी पार्टी से दूर रहने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि शशिकला ने उन्हें पार्टी का उप-महासचिव बनाया था और शशिकला से चर्चा करने के बाद ही वह पार्टी में अपने पद से इस्तीफा देंगे।

तमिलनाडु में अचानक बदले राजनीतिक घटनाक्रम में मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री डी. जयकुमार ने घोषणा की कि राज्य के मंत्रियों ने इस समय जेल में बंद शशिकला, उनके भतीजे दिनाकरण और उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी से बाहर करने का फैसला किया है।

पार्टी महासचिव पद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जयकुमार ने कहा कि पार्टी के संचालन के लिए एक समिति गठित की जाएगी।

LIVE TV