दिग्विजय के रैली में 15 लाख के सवाल पर मंच पर आये लड़के के साथ जाने क्या हुआ …

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल से चुनाव लड़ रहे हैं.16 साल बाद चुनाव मैदान में उतरे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है. दिग्विजय सिंह जमकर पसीना बहा रहे हैं.

वह जगह-जगह सभाएं कर रहे हैं और लोगों से अपने लिए वोट मांग रहे हैं. सोमवार को वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वह लोगों से पूछ रहे थे कि उनके खाते में 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. 15 लाख के मुद्दे पर वह पीएम मोदी और बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे थे.

दिग्विजय सिंह ने कहा- जिसके खाते में 15 लाख रुपए आ गए वह हाथ उठा दे. (भीड़ में मौजूद एक युवक ने अपना हाथ उठा दिया.) दिग्विजय सिंह बोले तुम्हारे खाते में आ गए? आ जाओ इधर आ जाओ. एकाउंट नंबर ले आओ तुम्हारा. हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे, अगर तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आ गए हैं तो. दिग्विजय ने आगे कहा- आ जाओ बेटे इधर आ जाओ.

पिंक शर्ट पहना एक युवक मुस्कुराते हुए स्टेज पर चढ़ा. इस दौरान दिग्विजय सिंह पूछते रहे तुम्हारे खाते में मोदी जी ने 15 लाख रुपए दिलवा दिए. युवक माइक पर पहुंचते ही बोला-सर्जिकल स्ट्राइक करके मोदी जी ने आतंकवादियों को मारा. इस दौरान दिग्वजिय सिंह पूछते रहे अरे 15 लाख आए कि नहीं आए. तभी एक दूसरा व्यक्ति आया और युवक को धक्का देते हुए मंच से उतार दिया.

मदरसों के पढ़े और हासिल की मौलवी की पदवी, ने पास की UPSC परीक्षा !

दिग्विजय सिंह युवक के व्यवहार से खफा हो गए और ऊंची आवाज में पूछने लगे- तेरे खाते में 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, तेरे को रोजगार मिला क्या भाई. गुलाबी शर्ट,  15 लाख रुपए तेरे खाते में आ गए. तेरे को नौकरी भी मिल गई. दिग्विजय सिंह 15 लाख पर मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे थे. युवक सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र ले आया जिससे वह खफा हो गए.

 

LIVE TV