दिखने लगा GST का असर, जुलाई में जमकर बिकी छोटी गाड़ियां

GSTनई दिल्ली। माल एवं सेवाकर – GST का असर बाजार में साफ दिखने लगा है। अगर हम जुलाई महीने की बात करें तो खबरों के मुताबिक इस महीने में छोटी कारों की जमकर बिक्री हुई है। माल एवं सेवाकर जीएसटी लागू होने के बाद कीमतों में कमी और डीलरों पर नए स्टॉक की आपूर्ति के बीच देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों की जुलाई में बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है।

घरेलू बाजार में बड़ा असर

घरेलू बाजार की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री जुलाई में 22.4 फीसदी बढ़कर 1,54,001 वाहन रही है जो इससे पिछले साल इसी माह में 1,25,778 इकाई थी। कंपनी की घरेलू बिक्री जुलाई में 22.4 फीसदी बढ़कर 1,54,001 इकाई रही।

पिछले साल इसी महीने में उसने घरेलू बाजार में 1,25,778 गाड़ियां बेची थीं। मारुति ने बयान में कहा कि पिछले महीने अल्टो, वैगन आर समेत छोटी कारों की बिक्री 20.7 फीसदी बढ़कर 42,310 रही। सालभर पहले इसी अवधि में उसने 35,051 छोटी गाड़ियां बेचीं।

जुलाई में कंपनी की स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर, बैलेनो और इग्निस जैसी काम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री 25।3 फीसदी बढ़कर 63,116 रही। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की ऐसी 50,362 गाड़ियां बिकी थीं।

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड की जुलाई में घरेलू बिक्री 4.38 फीसदी बढ़कर 43,007 इकाई रही है जो इससे पिछले साल अवधि में 41,201 वाहन थी। कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि मानसून के अच्छे रहने की उम्मीद और जीएसटी लागू होने से कीमतों में कमी से ग्राहकी को समर्थन मिला है। वाहन क्षेत्र की बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स की भी जुलाई में यात्री गाड़ियों की बिक्री 10.23 फीसदी बढ़कर 14,933 इकाई रही जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 13,547 यात्री वाहन बेचे थे। कंपनी के अध्यक्ष यात्री वाहन कारोबार इकाई मयंक पारीक ने कहा कि जीएसटी के बाद वाहनों की खरीद के प्रति ग्राहकों में विशेष उत्साह देखा गया।

फोर्ड की बिक्री

फोर्ड इंडिया की जुलाई में घरेलू बिक्री 18.96 फीसदी बढ़कर 8,418 इकाई रही। पिछले साल जुलाई में उसने घरेलू बाजार में 7,076 वाहन बेचे थे। इसी प्रकार घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की जुलाई में घरेलू बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 39,762 इकाई रही। सालभर पहले इसी अवधि में उसने घरेलू बाजार में 35,305 वाहन बेचे थे।

 

 

LIVE TV