दारू पार्टी पर बोली महिला विधायक- थोड़ी सी ही तो पी है, क्या हुआ.. बच्चे सबके पीते हैं
राजस्थान के जोधपुर में एक महिला विधायक के रिश्तेदार का शराब पीकर गाड़ी चलाने के चलते चालान हो गया। विधायक तक बात पहुंचने पर उन्होंने उसे छोड़ने की बात कही। पुलिसकर्मी की माने तो वह अपने पति के साथ थाने पहुंच गई। उन्होंने कहा सबके बच्चे पीते हैं क्या हुआ इसने भी थोड़ी सी पी ली तो? इस घटना का पूरा वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं।
मामला जोधपुर के रातानाड़ा थाना इलाके का है। जहां शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर थाने पहुंची। उनके रिश्तेदार का शराब पीकर गाड़ी चलाने के चलते चालान कट गया था। पुलिस उसे अपने साथ थाने लेकर आ गई थी। जब बात विधायक को पता चली तो उन्होंने पुलिस से उसे छोड़ने को कहा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे मना कर दिया।
पुलिस द्वारा मना किए जाने के बाद विधायक मीना कंवर अपने पति के साथ सीधे थाने पहुंच गई। उन्होंने अपना परिचय दिया। जब पुलिस ने उसके बाद भी रिश्तेदार को नहीं छोड़ा तो वह जमीन पर बैठ गई। जिसके बाद पूरा वीडियो सामने आया। वीडियो को लेकर भी उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी दी।