दादी नानी के घरेलू नुस्खे : चुटकियों में दूर हो जाएगी बालों में रूसी की समस्या

दादी नानी के घरेलू नुस्खेबालों की रूसी से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे-महंगे शैम्पू इस्तेमाल करते हैं। इनके फायदों को देखते हुए होने वालें साइड इफेक्ट्स को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह केमिकल्स आपके बालों को उतना लाभ नहीं देते होंगे जितना उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं। इसी वजह से दादी नानी के घरेलू नुस्खे इस मामलें में बेहद मददगार हैं। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं, बालों की रूसी का स्थाई समाधान।

दादी नानी के घरेलू नुस्खे

सेब का सिरका

सेब का सिरका और पानी को सामान मात्रा में मिलाकर अपने बालों पर लगाएं और पूरी रात के लिए छोड़ दें , सुबह अपने बाल धो लें। अगर आपकी त्‍वचा नाजुक है तो आप 100ml सिरका और 400ml पानी मिलाकर लगा सकते हैं। यह मिश्रण थोड़ा सा जलेगा लेंकिन घबराने की कोई बात नहीं है।

एलोवेरा

एलोवेरा आपके बालों के लिए बहुत लाभकारी है यह आपके बालों की जड़ो को मजबूत करता है और रूसी को हटाता है। नहाने से 2-3 घंटे पहलें एलोवेरा से बालों में अच्छी तरह मसाज करें।

जैतून का तेल

दो चम्मच जैतून तेल और एक चम्मच बादाम का तेल लें। इनको अच्छे से मिलाने के बाद बालों की जड़ो में अच्छी तरह मसाज करे और मसाज करने के बाद 15 मिनटों के बाद अपने बाल पानी से धो लें या एक चम्मच Rosemary Oil और 10 बूंदे जैतून का तेल इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने सिर पर मसाज करे और पूरी रात के लिए छोड़ दें, सुबह गर्म पानी से अपने बाल धो लें।

LIVE TV