दवा बनाने की फैक्ट्र पर छापेमारी, पकड़ी गई लाखों की दवाई
REPORT – DARPAN SHARMA
हापुड़ – हापुड़ के पिलखुआ में ड्रग्स इंस्पेक्टर और खाद्य विभाग की टीम ने दवाई बनाने की फैक्ट्री पर बड़ी छापेमारी की है टीम ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर मोदीनगर रोड पर चल रही एक फैक्ट्री पर छापेमारी कर करीब लाखो रूपये की दवाइयों को बरामद किया है।
दवाइयों के सेम्पल जाँच के लिए भेज अधिकारी जाँच इ जुटे हुए है जानकारी के अनुसार टीम को फैक्ट्री में भारी मारा में प्रतिबंधित दवाइया बरामद होने की आशंका जताई जा रही है जिसकी टीम जाँच कर रही है
दरअसल आपको बता दे की जानकारी के अनुसार पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर चल रही वेध औषधालय नामक फैक्ट्री में दवाइया बनाने की शिकायत डीएम हापुड़ से की गयी थी और शिकायत मिलने पर डीएम ने ड्रग्स इंस्पेक्टर और खाद्य विभाग की टीम को निर्देश करते हुए जाँच करने के लिए कहा।
राम मंदिर के समर्थन में आया मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, कहा- ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’
डीएम से निर्देश मिलने के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर और खाध विभाग के अधिकारी ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मिलकर फैक्ट्री में छापेमारी शुरू कर दी जिसमे टीम को भारी मात्रा में दवाइया बरामद हुई। दवाइयों की कीमत लाखो रूपये होना बताया जा रहा है फिलहाल अधिकारियो ने दवाइयों के सेम्पल जाँच के लिए भेज दिए है और जाँच रिपोर्ट आ जाने के बाद भी अब अधिकारी और कुछ जानकरी दे पाएंगे।