दलितों को जंगलराज में नही मिलती थी इज्जत, हमने दिलाया पूरा सम्मान: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार इस दौरान चुनाव को लेकर जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच नीतीश कुमार अपने मंत्री मदन साहनी को लेकर सभाए कर रहे हैं व लोगों से उन्हें वोट देने की अपील भी कर रहे हैं। वोट मांगने के लिए नीतीश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “आप साहनी को आप लोग वोट देकर जिताएं। यह आपके के ही समाज से हैं। जंगलराज में आप लोगो (दलितों) को किसी भी प्रकार की इज्जत नही दी गई पर हमने आपको सम्मान दिया।” नीतीश ने कुछ इस प्रकार चुनावी खेल में जीतने की रणनीती बनायी। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार में पहले दलितों को इज्जत नही मिलती थी जो की उन्होंने दिलायी है।

साथ ही कहा कि सभी पिछड़े वर्गों को उनका अधिकार दिलाया जो सम्माज उन्हें स्वीकार नही करता था आज वो भी उन्हें सम्मान दे रहे हैं। बिहार में पहले बेटियां पढ़ाई से वंचित रह जाया करती थी जिसके कारण कई बेटियों को साइकिल दिया गया जिससे वे पढ़ने जाने लगीं। नीतीश ने कहा कि जब भी हमें मौका दिया गया है तब हमने अपने आप को साबित करने के लिए कोई भी कसर नही छोड़ी है। इसके बाद नीतीश ने विपक्षों पर तंच कसते हुए कहा कि कुछ सरकार हैं कि जब उन्हें मौका मिलता है लोगों के लिए काम करने का तो वह सिर्फ अपने व अपनों क ही सीमित रहते हैं। नीतीश ने अपनी बढ़ाई करने के अंदाज में कहा कि मेरे लिए तो पूरा बिहार ही एक परिवार है।

नीतीश कुमार के तीखे बाण यहां भी नही रुके वे आगे भाषण में कहते हैं कि बिपार की जनता जामती है कि यहां बिजली के हालात क्या थे। आप इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां के गांव तो गांव शहरों में भी बिजली नही हुआ करती थी। जिससे पूरे बिहार को हमारी सरकार ने उबारा। साथ ही नीतीश ने कहा कि बमने वादा किया था कि बिजली देंगे तो समय से पहले ही अपने किए वादे को पूरा कर दिखाया। अब शहर क्या गांवों में भी बिजली दौड़ती है।

नीतीश ने लोगों को बताया कि ना ही सिर्फ हमने बिजली दी बल्कि घर-घर पानी को भी पहुंचाया। पां कोवल कुछ जगहों पर पानी की समस्या आ रही है पर वहां भी कार्य हो रहा है। नीतीश ने इन तमाम दावों के साथ ही लोगों से इस बार भी सेवा करने का मौका मांगा। नीतीश ने कुछ इस अंदाज में कहा कि अभी तो हमने सिर्फ घरों तक पानी पहुंचाया है यदि इस बार आप लोगों ने हमारा साथ दिया तो पानी को खेतों तक भी पहुंचा देंगे। नीतीश कुमार ने आत्मविश्वास से कहा कि हम काम पर विश्वास करते हैं जिसके आप सभी साक्षी हैं।

LIVE TV