दलाई लामा पर ड्रैगन ने दी भारत को वार्निंग, अरुणाचल यात्रा बन जाएगी सबसे बड़ा सिरदर्द

दलाई लामानई दिल्ली। दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा से भड़के ड्रैगन ने भारत को सीमा विवाद में उलझाने का प्रयास किया है। भारत के इस प्रयास को क्षेत्र में शांति को ‘गंभीर क्षति’ पहुंचने की कार्रवाई बताते हुए धमकी दी है। यह धमकी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने दी है। गेंग ने कहा अरुणाचल तिब्बत का एक हिस्सा है और वहां भारत के किसी शीर्ष नेता, अधिकारी तथा राजनयिक यात्रा से चीन को आपत्ति है। साथ ही चीन हमेशा से विवादित क्षेत्रों पर दलाई की यात्रा का मजबूती से विरोध करता रहा है।

गेंग ने कहा, दलाई गिरोह लंबे समय से चीन विरोधी अलगाववादी क्रियाकलापों में लिप्त है। भारत दलाई मुद्दे की गंभीरता और चीन भारत सीमा प्रश्न की संवेदनशीलता को कायदे से समझ ले। अगर भारत दलाई को संबंधित क्षेत्र का दौरा करने के लिए दोबारा आमंत्रित करता है तो यह सीमा क्षेत्र एवं चीन भारत संबंधों की शांति को गंभीर क्षति पहुंचाएगा।

गेंग के मुताबिक, हम पहले भी भारतीय पक्ष को अपनी चिंता से अवगत करा चुके हैं। अब भारत अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं पर कायम रहे और सीमा से जुड़े मुद्दे को जटिल बनाने वाले कदमों से दूर रहे।

आखिर में गेंग ने कहा कि अगर भारत दलाई गिरोह को मंच उपलब्ध न कराए तो भारत चीन संबंधों को और बेहतर बनाया जा सकता है। साथ ही दोनों देशों के बीच सीमा विवादों को भी काफी हद तक सुलझाया जा सकता है।

LIVE TV