दबंगों ने किया पत्रकार के परिवार पर हमला, मारपीट के बाद गोली भी चलाई

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दबंगों ने घर में घुसकर पत्रकार के परिवार पर हमला कर दिया. दबंगों ने जान से मारने की नियत से अवैध तमंचे से पत्रकार के बड़े भाई मनोज पांडेय पर गोली चला दी. इसके बाद भी दंबगों का मन भी भरा तो उन्होंने मनोज घसीटते हुए बाहर ले आए और लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया. उन्होंने बीचबचाव करने पहुंचीं पीड़ित महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की. पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है.

पत्रकार पर हमला

यह घटना पट्टी कोतवाली क्षेत्र की सांगापट्टी ग्राम सभा के गांव पूरेधना की है. मामूली कहासुनी पर गांव के दबंग और बदमाश काशी प्रसाद और उनके बेटे राकेश, राजेश और बृजेश ने अवैध तमंचा निकाल लिया और घर में घुसकर मनोज पांडेय पर गोली चला दी. पीड़ित मनोज पांडेय ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद चारों दबंग मनोज पांडेय का कॉलर पकड़कर घर से खींचकर बाहर ले आए और लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया.

इस दौरान घर की महिलाएं बीचबचाव करने पहुंचीं तो चारों दबंगों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उनके साथ भी अभद्रता और मारपीट की. मारपीट के बाद काशी प्रसाद और उनके बेटे राकेश, राजेश, बृजेश ने कहा, अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो जान से मार देंगे. वहीं, दबंग राजेश ने कहा, मनोज पांडेय और उनके परिवार को गांव में नहीं रहने देंगे और पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देगा. इसके बाद सारे आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए हैं.

आज श्रीलंका के लिए रवाना होंगे PM मोदी, कई मामलों पर होगी चर्चा

पीड़ित मनोज पांडेय ने पट्टी कोतवाली में आरोपी काशी प्रसाद और उनके तीनों बेटे राकेश, राजेश, बृजेश के खिलाफ तहरीर दी है. पट्टी के कोतवाल का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उन्होंने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, पुलिस ने तहरीर को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि पीड़ित मनोज पांडेय के पिता हरिश्चंद्र पांडेय (70) और चाचा राजेंद्र प्रसाद पांडेय (60) गांव में रहते हैं. मनोज पांडेय मुंबई में नौकरी करके जैसे-तैसे अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं.

LIVE TV