दबंगों के हौसले बुलंद! जमीनी विवाद में पूरा परिवार को जमकर पीटा

मैनपुरीः एक तरफ सरकार भू माफियाओं के विरुद्ध एंटी भू माफिया अभियान चलाकर दबंग भू माफियाओं से जमीन को छुटकारा दिलाकर पीड़ितों के पक्ष में जमीन दिलाने का दावा करती हुई नजर आ रही है वही दबंगों के हौसले इतने बुलंद है के प्रदेश के कानून व्यवस्था को बलाए ताक पर रखकर आज भी जमीनों पर अवैध कब्जा करने पर जुटे हुए हैं।

इसका जीता जागता सबूत जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र में देखने को मिला।

जहां दबंगों ने एक दलित की जमीन पर कब्जा करने की नियत से अपना ट्रैक्टर चला दिया जिसका विरोध करने पर खेत में काम कर रहे दलित के परिवार पर ऐसा कहर बरपाया कि उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर मरणासन्न स्थिति में उस समय छोड़ा जब घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची तो दबंग पुलिस को भी धक्का देकर भाग जाने में सफल हो गए।

पूरा मामला जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम राजल पुर का है। इस गांव के रहने वाले दलित राम शंकर जाटव अपने खेत मेंपरिवार के साथ काम कर रहे थे तभी सोनई निवासी दबंग रतवेश टीटू अनुज अंकित भदोरिया राइफल लेकर अपने अन्य सहयोगी सुनील कुमार मोनू अभिषेक सोहन सिंह श्याम सुंदर और लालू के साथ ट्रैक्टर लेकर आए और पीड़ित के खेत पर कब्जा करने की नियत से खेत मैं जुताई करने लगे।

जिसका विरोध जब पीड़ित ने किया तो उक्त लोग पीड़ित परिवार को जात सूचित शब्दों का प्रयोग करते हुए ट्रैक्टर में छुपे लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे।

जब डंडे टूट गए तो टीटू ले अपनी लाइसेंसी राइफल की बटों से मारपीट करना शुरू कर दिया पीड़ितों को मारते मारते मरणासन्न कर दिया इतना ही नहीं सूचना पर पहुंची हंड्रेड पुलिस को भी दबंग धक्का देकर भाग जाने में सफल हो गए पुलिस ने घायलों को कुरावली स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है जहां घायल जिंदगी मौत से संघर्ष कर रहे हैं।

24 को होगा “सफारी पार्क” का आधा-अधूरा उद्घाटन, देखें क्या होगा रोचक

पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट नाम जनों के विरुद्ध करानी चाही तो पुलिस ने पीड़ित की एक भी न सुनी कर मात्र 3 लोगों के नाम रिपोर्ट दर्ज की इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, जब इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से पूछताछ करनी चाही तो वह कैमरे के सामने बोलने से मुकर गए।

LIVE TV