
कंपाला । युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवनी ने मंगलवार को देश की सेना को पड़ोसी मुल्क दक्षिण सूडान में फंसे देश के नागरिकों को तत्काल बाहर निकालने का आदेश दिया। सरकार के प्रवक्ता ओफवोनो ओपोंडो ने कहा कि राष्ट्रपति मुसेवनी ने युगांडा के पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (यूपीडीएफ) को निसितु में फंसे युगांडा के नागरिकों को बाहर निकालने का निर्देश दिया है। ये लोग राजधानी जुबा में राष्ट्रपति सल्वा कीर तथा प्रथम उपराष्ट्रपति रीक माचर के वफादार सैनिकों के बीच संघर्ष में फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़े : पोस्टर ब्वॉय को जहन्नुम पहुंचाने वाले जवानों को ये बीजेपी नेता दिलवाएगी बड़ा इनाम!
दक्षिण सूडान में हो रहा है संघर्ष
ओपोंडो ने कहा, “दक्षिण सूडान में जारी संघर्ष के मद्देनजर, राष्ट्रपति ने यूपीडीएफ को वहां फंसे युगांडा के नागरिकों को सकुशल बाहर निकालने का आदेश दिया है।”
युगांडी की सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पैडी अनकुंडा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि लोगों को बाहर निकालने के लिए यूपीडीएफ निसितु की तरफ बढ़ रही है।
यह भी पढ़े : जाकिर नाइक को क्लीन चिट, नहीं होगी गिरफ्तारी