दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले पर किया हमला

छत्तीसगढ़: लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मांडवी के काफिले पर हमला कर दिया| ताजा जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने श्यामगिरी इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में काफिले की कई गाड़ियां आ गईं|

धमाका इतना जोरदार था कि काफिले की गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए| इस हमले में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी की मौत हो गई जबकि छत्तीसगढ़ पुलिस के 5 जवान शहीद हो गए|

बताया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के सिलसिले में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी कुकाकोंडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले श्यामगिरी इलाके से गुजर रहे थे कि तभी नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया|

मोदी का तीखा वार: कुमारस्वामी से बोले आपका वोट बैंक कहाँ, भारत या पाकिस्तान?

ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| ब्लास्ट इतना जोरदार था कि जमीन में गड्ढा हो गया| हमले की खबर मिलने के बाद मौके पर सीआरपीएफ का दस्ता बचाव कार्य के लिए पहुंचा|

नक्सली और सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है| घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम चल रहा है| कइयों की हालत नाजुक बताई जा रही है| इलाके में कई लाशें भी बरामद हुई हैं|

डीआईजी एंटी नक्सल पी सुन्दर राज ने बताया कि बीजेपी विधायक की नक्सल हमले में मौत हो गई| उनकी गाड़ी काफिले में सबसे आखिर में चल रही थी| जो आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आ गई|

LIVE TV