दो दिन में ‘दंगल’ ने की चीन में ताबड़तोड़ कमाई

दंगलबीजिंग | बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल चीन में बॉलीवुड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है। फिल्म शनिवार को अपनी रिलीज के दूसरे दिन के पहले भाग में 30 लाख डॉलर से भी अधिक की कमाई कर चुकी है।

चीन में आमिर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं और इससे पहले उनकी ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ ने भी यहां काफी अच्छी कमाई की थी।

‘दंगल’ ने चीन में अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 15 करोड़ रुपये कमाए थे।

चीन के बॉक्स ऑफिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शनिवार दोपहर तक फिल्म 2.34 करोड़ युआन यानी 21 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई कर चुकी थी।

अब तक केवल ‘पीके’ ने ही चीन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था और उसने अपनी रिलीज के 16 दिनों में यह किया था।

‘दंगल’ इस आंकड़े को आसानी से पछाड़ देगी।

‘दंगल’ को चीन में ‘शुआई जिआओ बाबा’ के नाम से रिलीज किया गया था।

निर्माताओं ने बताया कि चीन में फिल्म 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, लेकिन व्यापार विश्लेषकों के अनुसार फिल्म देश के करीब 40,000 स्क्रीन्स में से 7,000 में रिलीज हुई है।

गु शिआओलिंग ने कहा, “मैं और मेरा प्रेमी फिल्म (‘दंगल’) देखने की योजना बना रहे हैं। इसके बारे में अच्छी समीक्षा मिल रही है।”

LIVE TV