थाने में सुनवाई की जगह बेज़्ज़ती से मॉडल की माँ ने किया फेसबुक पर लाइव सूइसाइड

यूपी के बुंदेलखंड की रहने वाली मॉडल और मिस इंडिया ताज प्रिसेंज का दूसरा खिताब जीतने वाली रिया रैकवार की माँ ने होने घर बनड़ा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले रिया की माँ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। वो अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज करने गई थी लेकिन पहले तो पुलिस ने उन्हें सुबह से शाम तक थाने में बिठाकर मानसिक दबाव बनाया और बाद में एफआईआर लिखने की बजाय उल्टा महिला के ही भाई को लॉकअप के अंदर डाल दिया। अब आरोप हैं कि पुलिस ने ऐसा अपहरण करने वाले के कहने पर किया। थाने में हुई बेज़्ज़ती से माँ शर्मिंदा हो कर घर वापस लौट आई और शाम करीब 5 बजे फेसबुक लाइव में सुसाइड कर लिया।

बाँदा के श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट ने जीता मिस इंडिया ताज,  सफलता से शहर के लोगो में उत्साह - Latest news in hindi, hindi samachar,  No.1 Hindi Digital ...

शहर के चिल्ला रोड बाईपास निवासी रिया रैकवार की माँ सुधा चंद्रवंशी रैकवार अपने बेटे दीपक का शुक्रवार को कुछ लोगो ने अपहरण कर लिया था। अपहरण की ही रिपोर्ट दर्ज कराने रिया की माँ अपने भाई साथ बांदा शहर कोतवाली गयी थी। पहले वो अपहरण वाले दिन जाने के बाद वह शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक कोतवाली में ही बैठी रही, लेकिन रिपोर्ट लिखने या बेटे को खोजने की बजाय पुलिस ने उल्टा पीड़िता पर ही मानसिक दबाव बनाया। इतना ही नहीं महिला के भाई को भी पुलिस ने लॉकअप में बंद कर दिया।

दूसरी ओर पुलिस का इस पूरे मामले को बड़े हल्के ढंग से पेश करने में जुटी रही। बांदा के सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मृत महिला का नाम सुधा रैकवार हैं, इनका पैसों के लेनदेन का कुछ विवाद था। जिसपर इन्हें कोतवाली ले आया गया था। बाद में इनके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी। इनका बेटा दीपक (23) भी शुक्रवार से लापता है, जिसकी एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बेटे के अपहरण की जिस एफआईआर को लिखाने के लिए मृतका शुक्रवार से शनिवार शाम तक थाने में डटी रही, उसे पुलिस ने अभी संज्ञान में आना कहकर न सिर्फ छुपा दिया। हालांकि, महिला की बांदा शहर कोतवाली में हुई बेइज्जती के सवाल पर सीओ सिटी ने दोषियों के खिलाफ जांच करने की बात कही है। लेकिन जिस तरह से पुलिस ने इस पूरे मामले को डील किया वह उसकी कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है।

LIVE TV