थाने और चौकियों के बाहर चिपकाए गए प्रदर्शनकारियों के फोटो

REPORTER- UMESH MISHRA

लखनऊ – राजधानी में हुई हिंसा मामले में अब लखनऊ पुलिस ने हिंसा में शामिल उपद्रवियों के फोटो चस्पा किये है। सभी थानों सहित तमाम चौकियो के बाहर उपद्रवियों के फोटो जारी कर लोगो से इनकी पहचान बताने और गिरफ़्तारी कराने में सहयोग की अपील की है. बड़ी संख्या में इन उपद्रवियों के ये फोटो चौक कोतवाली, रूमीगेट चौकी और सतखंडा चौकी के आलावा तमाम जगहों पर चस्पा किये गये है।

बीते 19 दिस्मबर को अमन चैन के शहर लखनऊ को इन उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। जमकर हिंसा की , पत्थरबाजी कर कई वाहनों सहित चौकियो में आगजनी की और पुलिस वालो को भी अपना निशाना बनाया था। जिसके बाद पुलिस ने इन उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर तकरीबन 200 लोगो को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में उपद्रवी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसे लेकर अब पुलिस ने हिंसा में शामिल उपद्रवियों के फोटो जारी कर इन्हें पकडवाने की अपील लोगो से की है। दंगाइयों के ये फोटो लखनऊ के तमाम थानों सहित चौकियो के बाहर चस्पा किये गये है।

हिंसा करने वाले उपद्रवियों की फोटो चस्पा होने के बाद पुलिस को ये उम्मीद है कि शहर को जलाने वाले ये फरार उपद्रवी बहुत जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे । एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि इसके आलावा इन उपद्रवियों ने जिस तरह से सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुचाया है। उसकी भरपाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियो को भेजी गई है।

 नए साल पर इन जगहों पर रात भर मनाया जाता है जश्न ,  जानिए आखिर जगह क्यों हैं बेहद खास…

तो वही बीते दिनों हुई हिंसा को देखते हुए पुराने लखनऊ सहित तमाम इलाको में पुलिस के साथ साथ आरएएफ को तैनात किया गया है … शुक्रवार को जुम्मे की नमाज भी अदा होनी है ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी लगातार अलर्ट पर है।

LIVE TV