त्यौहार में आपकी जेब हो सकती है खाली, 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

बैंक बंदलखनऊ। अक्टूबर महीने में 11 दिन सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में कामकाज नहीं होगा। त्योहार और सार्वजनिक अवकाश के चलते बैंक 11 दिन बंद रहेंगे। इस वजह से बैंकों में लेनदेन सहित जरुरी काम प्राथमिकता से निपटाएं। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में आठ से 12 तारीख तक लगातार बैंक व सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। यदि गांधी जयंती और दीपावली रविवार को न पड़ते तो इस महीने 13 दिन बैंक बंद रहते। अक्टूबर महीने में छुट्टियां दो अक्टूबर को गांधी जयंती से शुरू होकर 31 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा तक चलेंगी।

बैंक यूनाइटेड फोरम के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि इस महीने पांच रविवार, बैंक अवकाश में शामिल दूसरा और चैथा शनिवार, 10 अक्टूबर को रामनवमी, 11 अक्टूबर को विजय दशमी, 12 अक्टूबर को मोहर्रम और 31 को गोवर्धन पूजा है। इन सभी छुट्टियों को मिलाकर 11 दिन बैंक बंद रहेंगे।

तिवारी ने बताया कि अक्टूबर महीने में इतनी ज्यादा छुट्टियों के कारण बैंक के कामकाज का काफी नुकसान होने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बैंक उपभोक्ता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस महीने इतनी ज्यादा छुट्टियों को देखते हुए बैंक प्रबंधन ग्राहकों को कोई परेशानी न हो तैयारी में जुट गया है।

 

LIVE TV