तो क्या रिटायर हो जाएगी MS धोनी की जर्सी, उठी मांग

पूर्व भारतीय विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी रिटायर करने की मांग की है। करीम का कहना है कि धोनी के भारतीय क्रिकेट में उम्‍दा योगदान के सम्‍मान में बीसीसीआई को उनकी आइकॉनिक जर्सी नंबर-7 को रिटायर करना चाहिए।

ms dhoni: Players, fans urge BCCI to retire MS Dhoni's number seven jersey  | Cricket News - Times of India

खेलनीति पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए सबा करीम ने कहा, मेरे ख्‍याल से सिर्फ एमएस धोनी की जर्सी नहीं, बीसीसीआई को अन्‍य कई भारतीय दिग्‍गजों की जर्सी को संभालकर रखना चाहिए। बोर्ड को सुनिश्चित करना चाहिए कि उस लेजेंड के जर्सी नंबर को कोई और इस्‍तेमाल नहीं करे। इस तरह भारतीय क्रिकेट के दिग्‍गजों की उपलब्धियां और योगदान को पहचान मिलेगी। सबसे महत्‍वपूर्ण बात ऐसा करने से इन लेजेंड्स को सम्‍मान मिलेगा। करीम का मानना है कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट में बहुत उम्‍दा योगदान दिया है, लेकिन अब वो चाहे तो युवाओं के करियर को आकार दे सकते हैं। वह युवाओं के पास मेंटर बनकर रह सकते हैं।

Dhoni retires: Jersey No. 7 not just a number but an emotion - News |  Khaleej Times

बता दें कि धोनी ने पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। उन्‍होंने 350 वनडे, 90 टेस्‍ट और 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। धोनी ने अंतरराष्‍ट्रीय करियर में 17,000 से ज्‍यादा रन बनाए है। धोनी सभी प्रारूपों में मिलाकर 332 मैचों में भारत का नेतृत्‍व किया, जो कि दुनिया में किसी भी कप्‍तान से ज्‍यादा है। वहीं, धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्‍तान हैं, जिन्‍होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां (टी20 विश्‍व कप, विश्‍व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीती है।

LIVE TV