तेज़ रफ़्तार ट्रक ने ले ली पिता-पुत्र की जान, परिवार हुआ बेसहारा !

रिपोर्ट- राहुल कटियार

कानपुर : बिधनू सकरापुर में रहने वाले एक परिवार का सहारा एक हादसे ने छीन लिया | दो बेटियों की शादी और दो बेटों के भविष्य का भार अब एक बेसहारा मां पर आ गया है |

मंगलवार की सुबह उसका पति और बेटा नौकरी पर जाने के लिए निकले तो रास्ते में एक ट्रक के पहियों तले कुचलकर उनकी जान चली गई | बर्रा में फ्लाईओवर पर हुए हादसे में पिता-पुत्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया |

बिधनू सकरापुर निवासी विनोद पनकी स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे, उनके साथ बड़ा बेटा मनीष भी नौकरी करता था | दोनों की कमाई से परिवार का खर्च चल रहा था |

घर में विनोद की पत्नी राजदुलारी और मनीष के अलावा दो छोटे बेटे सतीश और आशीष तथा दो बेटियां प्रियंका और निशा रहती हैं | दोनों बेटे और बेटियां अभी पढ़ाई कर रहे हैं |

 

बिजली दरों को लेकर किसान 27 को करेंगे जिला स्तर पर आंदोलन !

 

भाई और बहनों को पढ़ाने के लिए मनीष भी पिता के साथ फैक्ट्री में नौकरी करके घर खर्च चलाने में हाथ बंटाने लगा था | इस हंसते-खेलते परिवार में आज मंगल को अमंगल छा गया और एक ट्रक ने परिवार को बेसहारा कर दिया |

रोजाना की तरह विनोद अपने बेटे मनीष के साथ फैक्ट्री जाने के लिए आज भी बाइक से निकला था | बर्रा में फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी और सड़क पर गिरे पिता-पुत्र को रौंद दिया |

हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई | मौके पर पहुंची पुलिस व राहगीरों ने विनोद को अस्पताल भिजवाया लेकिन इस बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया |

पुलिस ने जेब मे मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी | पुलिस ने मामला दर्ज कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया |

 

LIVE TV